Breaking News

आखिर कब होगा स्क्रेप लोडिंग पर सटीक वार

आखिर कब होगा स्क्रेप लोडिंग पर सटीक वार

कबाड़ व्यवसायी की हो रही चांदी

अजयसिंह

सीतापुर। जनपद में चल रहा कलार व्यवसाय लहरपुर में नंबर वन कहा जा रहा है जबकि यहां पर काफी कार्रवाई पुलिस प्रशासन की तरफ से की गई। जिसमें कबाड़ व्यवसायियों के हौसले पस्त कर दिए लेकिन कुछ समय के लिए तो यह व्यवसाय शांत हो गया लेकिन अब फिर से वही पुराना गोरख धंधा शुरू हो चुका है लेकिन अब पुलिस कार्यवाही मौन क्यों हो गई?यह सवाल बन चुका है।हालांकि कोतवाल साहब का संरक्षण है बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने जिस तरीके से कबाड़ व्यवसायियों को स्क्रैप लोडिंग के मामले में धर दबोचा और कार्यवाही की साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कई कबाड़ व्यवसाई भाग खड़े हुए जिन्होंने धंधा तक बंद कर दिया था लेकिन अब फिर से वह धंधा सर उठा रहा है। इस तरह स्क्रैप लोडिंग का धंधा बखूबी तेजी से चल निकला है अब इस पर यह बातें शुरू हो गई हैं आखिर कब होगा कबाड़ पर सटीक वार जिससे कबाड़ व्यवसाई के द्वारा जो अंदर ही अंदर गोरख धंधा हो रहा है,वह भी समाप्त हो जाए। क्योंकि यह तो बताने की आवश्यकता नहीं है कि गत दिनों ही ऑटो लिफ्टर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जिसमें पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई और उनके पास चोरी का माल भी बरामद हुआ आखिर यह माल कहां जा बेचा जाता है?यह भी सवाल उठता है तो जनमानस में यह बातें साफ हो रही हैं कि यह सारा माल लहरपुर के कबाड़ व्यवसाई इसके खरीददार हैं और चंद मिनटों में खरीदे गए चोरी वाहन तितर-बितर कर दिए जाते हैं। जिससे यह पता नहीं चल पाता कि कौन सा पार्ट किस वाहन का है और आसानी से स्क्रैप लोडिंग के जरिए मुजफ्फरनगर सहित जहाँ कबाड़ व्यवसाईयों के कनेक्शन हैं भेज दिया जाता है।अब इस प्रकरण पर तेजतर्रार कोतवाल लहरपुर मनीष कुमार सिंह अपनी जबरजस्त कार्यशैली से इनपर सटीक समय पर कार्यवाही करनी होगी ताकि यह स्क्रैप लोडिंग का काला कारोबार जड़ से नस्त नाबूत हो जाए।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!