Breaking News

संचालित बिना एनओसी ईंट भट्ठे,प्रशासन के दावों की खोल रहे पोल

 

न्यायालय व प्रदेश सरकार के नियमों की अनदेखी पर कब लगेगी लगाम एसडीएम साहब

अजय सिंह

सीतापुर। अवैध ईंट भट्ठों के खुलेआम धडल्ले से संचालन पर अब आमजन में बातें हो रही हैं, क्या बिना एनओसी अवैध ईंट भट्ठा संचालन में सियासी सपोर्ट की अदृश्य ताकत छिपी है। जानकारों की माने तो सियासी हलचल को अवैध भट्ठा संचालन में सपोर्ट को नकारा जा रहा है। परंतु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और तहसील प्रशासन की जो कार्यशैली है। उसपर सवाल अवश्य खड़ा हो रहा है की समाचार पत्रो में निरंतर बिना एनओसी प्राप्त समाचार प्रकाशित किए जा रहे परंतु न तो तहसील प्रशासन इसपर संज्ञान ले रहा है न ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से कोई कार्यवाही की गयी।यह अवश्य हुआ तहसील प्रशासन ने काफी पहले कुछ कार्यवाही की जिससे लगा की अब कुछ बड़ा होगा।परंतु ढोल के अन्दर पोल निकला,बातें हो रहीं हैं की जो कार्यवाही हुई वह ईंट भट्ठे आज भी बेखौफ चल रहे हैं,तो क्या सूटकेस के लिए कार्यवाही हुई।यह चर्चा काफी जनमानस कर रहा है।फिलहाल यह कहना उचित होगा की जिस तरह से बुलडोजर का खौफ उत्तर प्रदेश के जो होता दिख रहा था वह लहरपुर तहसील में अवैध ईंट भट्ठों पर नहीं दिखा।इसे क्या समझा जाए?इन सभी ईंट भट्ठा संचालकों पर की कृपा है?जो शासन के नियम भी इनके लिए कागजी लग रहे हैं।इसपर कार्यवाही न होना सवालिया निशान खड़ा करती है प्रदूषण बोर्ड और तहसील के बड़े साहब की कार्यशैली पर?परंतु बड़े साहब का जब पीछे दिन ऑडियो/वीडियो जो वायरल हुआ है पत्रकार को धमकाने का तबसे पत्रकारों में भी साहब का खौफ पसर गया है,पता नहीं कब किसपर कौन सी विपदा आ जाए।इसलिए हम बड़े साहब की तो बात नहीं करेंगे,पर बड़े साहब इतना बता दें की आपके पास बहुत से काम है पर यह प्रकरण मीडिया जगत में सुर्खियां बन रहा है, तो इसपर कब फूर्सत निकालेंगे,जिससे कुछ शासन के नियमों का भी पालन कराने का एहसास इन बिना एनओसी ईंट भट्ठों करा दें,या फिर रहने नहीं देंगे, कोर्ट में जाने जैसे शब्दों से धमकाकर पत्रकारों को चुप कराने का ही प्रयास होगा।फिलहाल अवैध ईंट भट्ठों के संचालन का मामला काफी तूल पकड़ता दिख रहा है,जिसपर तहसील प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दोनो की कार्यशैली कटघरे में है,देखना है इस पर चर्चाओं का बाजार ही गर्म होगा या कुछ कार्यवाही भी नजर आएगी…आगे

———————–

बाक्स

…कटवट लूंगा,जगह नहीं मिलेगी आपको

सीतापुर।प्रशासन में बैठे बड़े अधिकारी ही अब माफियाओं वाली हरकतों पर आ जाएंगे,तो सच लिखने पर पाबंदी हो जाएगी या कह सकते सच लिखने पर धमकाकर प्रशासन में बैठे अधिकारी पत्रकारों पर दबाव बनाएंगे क्या?यद्यपि माफिया राज उत्तर प्रदेश के योगी शासन के आगे घुटने टेक चुका है।परंतु प्रशासनिक अधिकारी जब पत्रकारों को धमकाने या कह सकते हैं की अपने पद का रूतबा दिखाने के लिए इन शब्दों का उपयोग करें ” मै करवट लूंगा,तो जगह नहीं नहीं मिलेगी आपको ” काफी चर्चा का विषय बन चुका है।यह शब्द एक बड़ा अधिकारी वह भी उपजिलाधिकारी स्तर का है पत्रकार को धमकाते हुए कह रहे है।इसकी चाय की टपरी पर काफी बातें हो रही है जिसमें यह भी सुना जा रहा है साहब यह भी ऑडियो में कह रहे हैं एडमिट करता हूँ अवैध भट्ठे चल रहे हैं परंतु बहुत से काम हैं।तो क्या अवैध तरह से बिना एनओसी ईंट भट्ठे संचालित रहेंगे, क्योंकि साहब के पास बहुत काम है।इस वजह से सरकारी नियमों की अनदेखी होती रहेगी।फिलहाल कार्यवाही तो जितनी अवैध ईंट भट्ठो पर की गयी यह जगजाहिर है।शासन को ऐसे अधिकारियों जो माफियाओं में शुमार हो रहे हैं संज्ञान लेना चाहिए,वो भी तब जब धमकी सच न लिखने के लिए चौथे को दी गयी हो।

About Author@kd

Check Also

एसीपी कृष्णानगर ने स्कूल प्रबंधकों संग बैठक कर स्कूली वाहनों की नई गाइड लाइन को लेकर दी जानकारी

खबर दृष्टिकोण | आलमबाग | स्कूली वाहनों की वजह से लगने वाले जाम एवं स्कूली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!