सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण । बंथरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बंथरा थाना क्षेत्र के हमीरपुर गाँव निवासी कढ़िले गौतम का बेटा गुरुप्रसाद (42) अपने परिवार से अलग गांव के बाहर घर में पत्नी गीता और दो बच्चों के साथ रहता था। गुरुप्रसाद सोमवार सुबह करीब 5 बजे सो कर उठने के बाद घर के बाहर टहलने गया था। वहां से लौटा तो अपने कमरे में सोने चला गया। करीब 7 बजे उसकी पत्नी गीता गुरुप्रसाद को जगाने गई, तो वह तखत पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। यह देखकर गीता के होश उड़ गए और वह जोर जोर से चीख पुकार करने लगी। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए ग्रामीणों ने देखा तो गुरुप्रसाद मृत अवस्था में पड़ा था। वहीँ बेटे के मौत की जानकारी होने पर मृतक गुरु प्रसाद की मां रामप्यारी और भाई बृजेश ने गुरु प्रसाद की पत्नी गीता पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। हत्या की सूचना मिलते ही कृष्णा नगर एसीपी विनय चंद्र द्विवेदी और बंथरा इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ उसके घर पहुंचे और मौके का निरिक्षण के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बंथरा इंस्पेक्टर आशीष कुमार मिश्रा का कहना है कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। जिसको लेकर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।