Breaking News

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रान्तीय सम्मलेन सम्पन्न हुआ।

 

 

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रान्तीय सम्मलेन/चुनाव को चौधरी चरण सिंह सभागार सिंचाई भवन एनेक्सी लखनऊ में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में सर्वसम्मति से अजय सिंह को अध्यक्ष व राकेश कुमार चौधरी को कार्यवाहक अध्यक्ष एवं राजेश कुमार सिंह को महामंत्री बनाया गया।

इससे पूर्व उ0प्र0 फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसियेशन्स व उ0प्र0 चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का चुनाव सम्पन्न हुआ। उ0प्र0 फेडरेशन ऑफ

मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसियेशन्स में कुँ हीरेश सरन सक्सेना को प्रान्तीय अध्यक्ष

एवं कृतार्थ सिंह को महामंत्री तथा उ0प्र0 चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ में राम सुरेश को अध्यक्ष, उमेश कुमार भारती को कार्यवाहक अध्यक्ष एवं द्वारिका प्रसाद पाण्डेय को महामंत्री चुना गया।

इसके अतिरिक्त संगठन के उपाध्यक्ष, मंत्री, संगठन मंत्री, संयुक्त मंत्री,कोषाध्यक्ष व कार्यालय सचिव एवं मीडिया प्रभारी भी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने अवगत कराया कि सम्मेलन में कर्मचारियों की समस्याओं विशेषकर पुरानी पेन्शन बहाली. संविदा व आउटसोर्सिग कर्मचारियों को

नियमित किये जाने, दैनिक वेतन भोगी/कार्यप्रभारित के रूप में की गयी सेवा को जोड़कर पेन्शन व सेवा लाभ दिये जाने मेट पद धारकों को ग्रेड-पे रू0 1900/व वर्क सुपरवाइजर पद धारकों को ग्रेड-पे रू0 2800/-दिये जाने, तृतीय श्रेणी के

कर्मचारियों के स्थानान्तरण जनपद से बाहर न किये जाने एवं प्रोन्नत कोटा पूर्ण किये जाने, रिक्त पदों को भरे जाने सहित अनेक मुद्दों पर गहन चर्चा कर आन्दोलन की रणनीति तैयार की गयी, जिसमें अगले चरण में आन्दोलन की घोषणा की जायेगी।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!