खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/ सीतापुर। थाना सदरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम हर सिंहपुर निवासी मीरा देवी पत्नी अशोक अपनी पुत्री प्रिया 7 वर्षीय
के साथ घर से बाहर खेत में शौच के लिए गई थी तभी खस के खेत में पहले से घात लगाए शियार ने प्रिया पर हमला बोल दिया बेटी की चीख पुकार सुन माँ दौड़ी तब शियार मौके से भाग गया। शियार ने बालिका को गंभीर रूप से घायल कर दिया वही प्रिया के बाबा दुबरी 50 वर्षीय पुत्र गयादीन भी शौच के लिए गए हुए थे उन पर भी शियार ने हमला कर दिया जिससे वह भी जख्मी हो गए। परिजन आनन फानन में बाबा व पोती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में भर्ती करवाया। जहाँ दोनों का इलाज जारी है।



