तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण
मोहम्मदी-खीरी। आज प्रातः लगभग सात बजे नगर के मोहल्ला सरैया स्थित मेंहदीबाग में मोहल्ला पश्चिमी लखपेड़ा निवासी रिटायर्ड फौजी बाबू खां के बेटे का छतविक्षत अवस्था में शव पाये जाने से पूरे नगर में सनसनी सी फैल गयी। शव की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन तुरन्त मौके पर पहुंचा और मृतक के परिजनो को सूचना दी। जिस पर घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनो ने मृतक की शिनाख्त फिरोज खां (45) के रूप करते हुए हत्या किये जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके पर जांच आदि कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा। वही घटना स्थल पर पहुंची फौरेन्सिक टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर पहुंचते ही मृतक के घर में कोहराम सा मच गया। मृतक फिरोज का दो वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। वह अपने पीछे पत्नी, छोटा भाई अफरोज खां, मां कमरजहां पिता बाबू अली को रोते-बिलखते छोड़ गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।