रिपोर्ट।।। रोहितसोनी
10 दिनों में पेट्रोल आठ व डीजल सात रुपये महंगा
उरई (जालौन) अब पेट्रोल-डीजल के जरिए अब रोज महंगाई का करंट लग रहा है। रविवार को भी पेट्रोल-डीजल ने 80-80 पैसे का झटका दिया है। रविवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने ईंधन के नए रेट जारी किए तो जालौन में पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया। इससे आम आदमी की जेबों पर धीमे-धीमे लोड बढ़ता जा रहा है। रविवार को पेट्रोल में 80 पैसे व डीजल में 80 पैसे की एक बार फिर बढ़ोत्तरी हो गई। पेट्रोल में 12 दिनों में करीब 8 रुपये व डीजल में करीब 7 रुपये की वृद्धि हो गई है। चुनाव के बाद अब लगातार महंगाई में इजाफा होता जा रहा है। हालत यह है कि पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार बढ़ने से किसान, व्यापारी व आम आदमी की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। दीपू, अजय कुमार, रोहित गौतम, संजय राय, सोहिल ने बताया कि वह बेरोजगार हैं और अब बाइकें चलाना भी बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि हर चीज में दिन पर दिन महंगाई बढ़ रही है। इसलिए अब तो रोजगार करना भी मुश्किल हो गया है। वह लोग गांवों में बाइक से फेरी लगाकर सामान बेचते थे। अब पेट्रोल महंगा हो जाने से वह यह सोचने लगे हैं। धंधा भी बंद करने वाले हैं। रविवार को पेट्रोल के दाम 103.62 रुपये व डीजल के दाम 95.16 रुपये हो गए हैं। आम आदमी व किसान व पेट्रोल डीजल का प्रयोग करने में कमी आ जाएगी।
इनसेट बॉक्स-
*महंगाई का बैरोमीटर—-*
*पेट्रोल के दाम डीजल के दाम*
26 मार्च 98.83 90.15
27 मार्च 99.33 90.90
28 मार्च 99.63 91.25
29 मार्च 100.42 91.95
30 मार्च 101.22 92.75
31 मार्च 102.02 93.56
01 अप्रैल 102.02 93.56
02 अप्रैल 102.82 94.36
03 अप्रैल 103.62 95.16