Breaking News

तहसील परिसर व अस्पताल गेट से कोतवाली गेट व नगर के मिर्री चौराहे तक अस्थाई वस्थाई अतिकृमण कारियों पर चला प्रसासन्न का बुलडोजर जिससे कहीं खुसी तो कहीं थोड़ा सा गम

 

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

 

पुरवा-उन्नाव:- स्थानीय तहसील परिसर व सरकारीअस्पताल व कोतवाली गेट से लेकर नगर के मिर्री चौराहा तक मुख्य मार्ग के समीप स्थाई व अस्थाई अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का चला बुलडोजर । इस दौरान अधिवक्ताओं के चेम्बर समेत छोटे कारोबारियों की गुमटी व दुकानें हटाई गई। इससे कुछ लोगों में रोष व्याप्त रहा वही आम जनमानस में खुसी भी देखी गयी।

प्राप्त विवरण के अनुसार सासन के मन्सा नुरूप चलाय जारहे अति कृमण हटावअभियान के अर्न्तगत बुधवार को एसडीएम अजीत जायसवाल के निर्देश पर बुधवार को सुबह ही बड़ी संख्या में पीएसी और लगभग आठ थाना कोतवालियों के पुलिस बल की मौजूदगी में पुरवा मौरावां मुख्य मार्ग पर तहसील गेट से लेकर सरकारी अस्पताल गेट व नगर के मिर्री चौराहा तक स्थाई व अस्थाई अतिक्रमणकारियों पर नगर पंचायत का बुलडोजर चला। इसमें तहसील परिसर की चहारदीवारी से जुड़े अधिवक्ताओं के चेम्बर, चाय व पान की गुमटियां, फोटो कापी आदि की गुमटियों को हटवाया गया और कुछ स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण तोड़ा भी गया वही पीएसी और पुलिस बल बहुतायत में होने के कारण लोगों में सामने विरोध नहीं किया किन्तु स्थानीय लोगों में कहीं खुसी तो कही गम देखा गया वैसे आम जन्ता में खुसी का माहौल जरुर दिखाई दिया वही कुछ एक ने स्थाई दुकान बना रखी है उन्हे छोड़ा गया क्या कारण रहा कि उन्हें अभय दान दिया गया रहा कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भी तहसील व नगर प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से न्याय की गुहार लगाई। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि मुख्य मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण हटाते समय मानकों का ध्यान नहीं रखा गया। सड़क किनारे ही कोतवाली का गेट समेत कुछ अन्य प्रभावशाली लोगों की गुमटियां रखी रह गई। इस दौरान एसडीएम अजीत जायसवाल, उपपुलिस अधीक्षक बिकृमाजीत सिंह तहसीलदार विराग करवरिया, पुरवा कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह, के अलावा लगभग आठ थाना कोतवालियों का पुलिस बल मौजूद रहा जिसमें कोतवाली पुरवा , थाना मौरावां, थाना असोहा , थाना सोहरामऊ , थाना अजगईन ,थाना बिहार , थाना बीघापुर , थाना अचलगंज सहित बड़ी संख्या में पुलिस पी एसी बल भी मौजूद रहा इसके अलावा नगर पंचायत के ईओ के एन पाठक पूर्ण रूप से कमान सम्भालें रहे।

वहीं आम आदमी नगर प्रसासन्न से उम्मीद लगाय है कि नगर पंचायत की अनेक वार्डो में लोगों ने इस तरह से अतिकृमण फैला रखा है कि अगर बस्ती के अन्दर आग लग जाय तो आग बुझाने वाली गाड़ी न घुस पाय गी न घूम पायगी तमाम लोगों ने तो इन्टरलाकिंग व आर सी सी रोडों से सटा कर मकान चबूतरा तथा शौचालय आदि बनवा लिया कही कही तो बिजली के तार भी घर के परिधि में आगये पर तहसील व नगर प्रसासन मौन है ऐसा लगता है कि आने वाले नगर पंचायत के चुनाव में अधिशाषी अधिकारी के एन पाठक को वोट मागने के लिये जाना पड़ेगा या फिर और कोई बात हो सकती है।

About Author@kd

Check Also

कांशीराम की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव: समाजवादी पार्टी कार्यालय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!