रिपोर्ट।।रोहितसोनी
पैतृक गांव पहुंचने पर विधायक मूलचंद्र निरंजन हुआ जोरदार स्वागत
कोंच। माधौगढ-कोंच विधानसभा क्षेत्र से दोबारा जीत कर लखनऊ पहुंचे भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन का उनके पैतृक ग्राम महतवानी पहुंचने पर ग्राम वासियों ने जगह जगह उनका जोरदार स्वागत किया।
गांव में स्थित राम-जानकी मंदिर से प्रारंभ हुए ग्राम भ्रमण में सबसे आगे चल रहे विधायक मूलचंद्र निरंजन ग्रामीणों मिले गए प्रेम व समर्थन के लिए हाथ जोड़कर उनका आभार जता रहे थे, जबकि ग्रामीण ढोल नगाड़ों के साथ जगह-जगह उनका स्वागत कर रहे थे। स्वागत कार्यक्रम का मुख्य आयोजन ग्राम प्रधान महतवानी गुरुदयाल जाटव के निवास पर किया गया था। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने मालाएं पहनाकर विधायक का स्वागत किया। गांव में कई स्थानों पर मिष्ठान्न वितरित किया गया। विधायक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत मूलचंद्र निरंजन की नहीं बल्कि माधौगढ-कोंच के मतदाताओं, आम नागरिकों व सरकार की योजनाओं की जीत है। जो भी कार्य अधूरे पड़े हुए हैं उनको जल्द पूरा कराया जाएगा। इस दौरान सुनील शर्मा, महेश पतराही, देवप्रसाद शिवहरे, ग्राम प्रधान गुरुदयाल जाटव, दीपक कुमार जाटव, बबलू कोटेदार, जयप्रकाश शिवहरे, जीतू दुवे डीहा, ओमप्रकाश प्रजापति, आशीष पटेल, एसओ रेंढर अशोक कुमार, एसएसआइ शशांक वाजपेयी आदि मौजूद रहे।