चलेगा बाबा बुलडोजर या होगी प्रतिकर की कार्यवाही
पवन कुमार सिंह
सीतापुर।भू माफियाओं और सख्त प्रशासन को लेकर प्रदेश का योगी नेतृत्व काफी संवेदनशील है।तो वही अधिकारी भी इसमें पीछे नहीं कहे जा रहे हैं । बताते चलें कि सीतापुर में चल रहे लगभग 41 अवैध ईंट भट्ठों का प्रकरण काफी सुर्खियों में रहा है।जिसमें लगभग 23अवैध बिना एनओसी ईंट भट्ठे तहसील लहरपुर में संचालित हैं बताए जा रहे हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर तक एक मामले में कार्यवाही कब होगी इन दिनों काफी बातें हो रही हैं। मामला काफी दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है लेकिन कार्यवाही न के बराबर हुई वर्तमान में नवागत उप जिला अधिकारी लहरपुर अनुपम मिश्रा की ओर से जनमानस में कयास लगाए जा रहे हैं,की अवैध बिना एनओसी ईंट भट्ठों पर कड़ी कार्यवाही हो सकती है। मामला एक बार फिर चर्चाओं का समा बांध रहा है जिसमें यह भी बातें हो रही है की नियमों को धता बताकर संचालित बिना एनओसी ईंट भट्ठो पर जल्द ही कार्यवाही होगी।अब बाबा का बुलडोजर चलेगा या प्रतिकर की कार्यवाही की तैयारी है इसपर कुछ भी कहना मुस्किल है।परंतु उप जिलाधिकारी लहरपुर अनुपम मिश्रा काफी तेज तर्रार और सख्त प्रशासक माने जाते हैं यह उनके लहरपुर आते आते हैं सीएचसी के औचक निरीक्षण में सभी को पता चल गया। और अब ईट भट्ठे पर भी इसी तरीके से कार्यवाही को लेकर यह तय माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर बड़ी कार्यवाही की जा सकती है।
