पूर्ववर्ती सरकारों में आस्था से खिलवाड़ किया
भाजपा सरकार में अराजक तत्व दंगा करने की हिम्मत नही
लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा पर बरसते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में आस्था से खिलवाड़ किया जाता था। कांवड़ यात्रा और दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा रोकी जाती थीं। शिकायत करने पर मुकदमा करा दिया जाता था। पांच वर्षों में अब कोई माई का लाल कांवड़ यात्रा व मूर्ति से रोकने की हिम्मत कर नहीं सकता है। धूमधाम से कांवडय़ात्रा निकल रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बहराइच के महसी, श्रावस्ती के भिनगा और बाराबंकी जिले के रामनगर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन हुईं जनसभाओं में पूरे तेवर में दिखे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अराजक तत्व दंगा करने की हिम्मत नहीं जुटा सके, क्योंकि उन्हें पता है कि ऐसा करने पर पोस्टर चस्पा हो जाएंगे। तीसरे दिन वसूली की नोटिस भेज दी जाएगी, जिसे वह जिंदगी भर नहीं चुका पाएंगे। उन्होंने कहा कि बुलडोजर एक ओर जहां हाईवे, एक्सप्रेसवे बनाकर विकास में योगदान देता है, वहीं माफिया के अवैध कब्जों को ढहाने के भी काम आता है। योगी ने कहा कि पांच साल पहले ईद और मोहर्रम पर बिजली मिलती थी, लेकिन होली-दीवाली पर नहीं। अब सबको बिना भेदभाव के बिजली दी जा रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने कोविड से बचाने के लिए वैक्सीन भेजी, जो सबको निश्शुल्क आसानी से मिल रही है। सपा-बसपा कि सरकार होती तो उसे भी बाजार में ब्लैक कर दिया जाता। बोले- डबल इंजन की सरकार में बिना भेदभाव के सभी को फ्री राशन मिल रहा है। सपा सरकार में यह राशन उनके माफिया-गुर्गे बेच देते थे। सीएम बोले-हम जो कहते हैं वह करते हैं। हमने राम मंदिर बनवाने को कहा था, बन रहा है।हराइच में सीएम ने कहा कि महाराज सुहेलदेव ने एक हजार साल पहले सालार गाजी मसूद को कुचलने का काम किया था। हमारी सरकार ने सुहेलदेव के नाम से बहराइच में मेडिकल कालेज, डाक टिकट व स्पेशल ट्रेन चलाई है। आजमगढ़ में विश्वविद्यालय का निर्माण चल रहा है।सीएम ने कहा कि दोबारा सत्ता में आने पर 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा, किसानों को खेती के लिए फ्री बिजली दी जाएगी। दो करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन मिलेंगे। यूपी अब नए भारत का नया प्रदेश है। यहां के युवा भी स्मार्ट बनेंगे। गरीब कन्याओं के विवाह के लिए अनुदान राशि एक लाख रुपये होगी।
