सहारनपुर, । चिलकाना थाना पुलिस को बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपित सहारनपुर के आसपास के जिलों से बाइक चोरी करते थे और नंबर प्लेट एवं चेचिस नंबर बदलकर बेच देते थे। इन सभी बाइकों को भी बेचने की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि रावणपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय एक बाइक पर दो युवक आए और पुलिस को देखकर वापस मुड़कर जाने लगे। पुलिस को इशक हुआ तो दोनों आरोपितों को पकड़ लिया।पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपने नाम जुनैद उर्फ जावेद पुत्र सलीम निवासी गांव दबकौरा थाना बेहट, रविंद्र पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव दास्सा माजरा थाना चिलकाना बताए। आरोपितों से थाने पर ले जाने के बाद सख्ती से पूछताछ हुई तो बताया कि वह बाइक चोरी करते हैं। उन्होंने मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर से हाल फिलहाल में दस बाइक चोरी की है।आरोपितों ने स्वीकार किया कि वह बाइक का असली इंजन और चेचिस नंबर बदल देते थे। इसके बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकर किसी ग्राहक को सस्ते दामों में बेच देते थे। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। जिन्हें चोरी की बाइक बेची है।
