कोंच- फुटपाथों पर दुकानदारो को चेतवानी देते हुए प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण हटाया।
एसडीएम कृष्ण कुमार एवँ नगर पालिका अवर अभियन्ता रामवीर सिंह राजस्व निरीक्षक सुनील यादव, प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने पुलिस बल के साथ नगर के मार्कण्डेश्वर तिराहा से सागर चौकी तिराहा तक अतिक्रमण साफ करवाया उन्होंने दुकानों के बाहर रखे तखत बेंच तिरपाल आदि हटवा दिए उन्होंने दुकांनदारो को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान के आगे से फुटपाथ खाली रखे उनपर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण यदि दुवारा किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि दुकानदार स्वंय अतिक्रमण हटाले अन्यथा उनका सामान भी जप्त कर लिया जाएगा।