मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे के मौरावां रोड पर गुप्ता ढाबे के पास बनी पुलिया चोक होने से काफी दिनो से पानी निकासी नही हो पा रही थी।जिसके चले नाले गंदे पानी से उफना रहे थे,शिकायत के बाद भी ईओ मनीष राय लापरवाह बने हुये थे ओर जलनिकासी सुनिश्चित नही करा रहे थे,कस्बे के लोगो की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये प्रशासक हनुमान प्रसाद मौर्य मगंलवार को खुद मौके पर पहुंचे ओर नगर पंचायत के अमले को मौके पर बुलाकर जेसीबी मशीन से अपने सामने चोक पुलिया को खुलवाकर नालो के पानी की निकासी सुनिश्चित करायी।प्रशासक हनुमान प्रसाद मौर्य ने मौके पर मौजूद ईओ मनीष राय को अविलंब सर्वे कराकर प्रस्ताव पास कर पुलिया के पास स्थित कच्चे नाले को पक्का कराये जाने के निर्देश दियें।वही नगर पंचायत क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने व फांगिग कराने के निर्देश भी दियें।
