Breaking News

अब प्रदेश में त्योहार से पहले नहीं लगता कर्फ्यू – CM योगी

 

 

 

मुरादाबाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा की जनसभा में सपा-रालोद गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। साथ अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं। कहा- समाजवादी सरकार में दंगे, बेटियों के साथ छेड़छाड़ होती थी। अब प्रदेश वही है लेकिन पांच साल में स्थिति बदल गई है। पिछली सरकार में 700 दंगे हुए और 2017 से 2022 तक एक भी दंगा नहीं हुआ। अब बेटियां स्कूल जाती हैं, शोहदे बाहर निकलने में डरने लगे हैं। पहले त्योहार से पहले कर्फ्यू लग जाता था, अब तो कोरोना भी कर्फ्यू नहींं लग रहा क्योंकि, आप कांवड़ यात्रा में विश्वास रखते है।सीएम ने कहा कि अगर सर्वेश सिंह सांसद होते तो एसटी हसन और शफीकुर रहमान बर्क तालिबान का समर्थन करने की हिम्मत नहींं करते।किसी की हिम्मत नहीं की बेटी को छेड़ सके, त्योहार से पहले कर्फ्यू भी भूल जाइए। पहले आतंकवादी बम फेंकते थे, अब कावड़ियों का हर हर महादेव, बोल बम बम होता है। फूल बरसते हैं। रालोद वाले अजीत सिंह ने कहा था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो उसमेंं बैठा कोई गुंडा, ये लोग तो लूटने वाले हैं। आज वही सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। इन पर आप कैसे विश्वास कर सकते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संकट में देश के लिए कार्य किया फ्री वैैक्सिन दी। सपा वाले तमंचे की फैक्ट्री लगाते थे हम तोप की फैक्ट्री लगा रहे हैं। जब हमारा जवान उस तोप को लेकर जायेगा, तो पाकिस्तान का दिल बैठ जाएगा। कोई भी भारतीय ऐसा नहीं जो अपनी बेटी की शादी में पीतल के बर्तन न देता हो। सपा बसपा सरकार ने ऐसा कर दिया था कि अब बेटियों की शादी में पीतल के बर्तन नहींं दे पा रहे थे। हमने मुरादाबाद को पीतल की चमक लौटा दी।समाजवादी पार्टी की सरकार में जनता का पैसा लूटकर इत्र वाले मित्र के घर जाता था। उन इत्र वाले मित्र के लिए हम बुलडोजर लेकर आए हैं। बुलडोजर चलता रहे तो अजय प्रताप सिंह को जिताएं। सर्वेश सिंह आज मंच से अजय प्रताप को समर्थन देने आए हैं। हमने कहा कि ठाकुरद्वारा की सीट जितवा दो आपके लिए फिल्म सिटी बनवा रहे हैं। अब आप कुछ दिन फिल्म में भी काम कीजिए

About Author@kd

Check Also

कैपीसिटी बिल्डिंग आफ ड्रग रेगुलेटर्स” विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ   उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!