खबर दृष्टिकोण | उन्नाव जनपद के जीआरपी पुलिस द्वारा नीलांचल एक्सप्रेस ट्रैन के कोच संख्या बी -3 सीट नंबर 72 पर एक यात्री का पिट्ठू बैग जो कि छूट गया था कंट्रोल नंबर पर सूचना प्रसारित होने पर जीआरपी उन्नाव के हेड कांस्टेबल अजय कुमार शुक्ला व कांस्टेबल दिवाकर गुप्ता ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत ट्रैन में चेकिंग शुरू किया और सीट पर छूटे यात्री के बैग को सकुशल बरामद किया जिसमे डेल कंपनी का लैपटॉप सुरक्षित रखा हुआ था । जिसपर बैग स्वामी को सूचित किया गया बैग स्वामी के पिता राजेश कुमार निवासी कानपुर के उन्नाव जीआरपी पहुँचने पर छूटा हुआ बैग उनके सुपुर्द कर दिया गया | इस दौरान यात्री के पिता ने ट्रैन में छूटा हुआ बैग वापस मिल जाने पर जीआरपी उन्नाव पुलिस की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए हृदय से आभार व्यक्ति किया ।
