लहरपुर क्षेत्र में भाजपा की जीत व वोट बढ़ने के आसार-सर्वे
अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
लहरपुर(सीतापुर)- जब से उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव का चुनावी बिगुल बजा है तब से जनता के मध्य वोटिंग को लेकर और सरकार बनाने को लेकर नए-नए प्रारूप सामने आ रहे है। जिसमें अभी तक किए गए सर्वे में यदि सीतापुर जिले की विधानसभा सीट 148 लहरपुर की बात की जाए तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुनील वर्मा की जीत पक्की नजर आ रही है। संवाददाता द्वारा किए गए गांव भ्रमण में बड़ी-बड़ी ग्राम सभाओं व ग्राम वासियों से जब यह पूछा गया कि आप किसे वोट करेंगे तो जनता ने सिर्फ यही जवाब दिया कि मोदी और योगी के अलावा वोट कहीं नही देगे।
और किसानों से सम्बंधित जब आवारा पशुओं के बारे में पूछा गया तो जनता का यही जवाब मिला कि खेत भले चर जाय लेकिन वोट भाजपा को ही देंगे।
इस हिसाब से यह
कल्पित किया जा सकता है कि लहरपुर विधानसभा सीट सुनील वर्मा भारी मतों से जीत सकते हैं जब जनता से कानून सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया तो जनता ने बताया कि अखिलेश सरकार में बहन- बेटियां सुरक्षित नही थी। रोड के ऊपर डकैती,चोरी,बलात्कार हो जाते थे लेकिन किसी की रिपोर्ट तक नहीं लिखी जाती थी और गुंडई चरम सीमा पर थी। वही योगी सरकार में माफिया ,गुंडा सलाखों के पीछे हैं अपराधी अपराध करने से भय खाता है और सबसे बड़ा मुद्दा रहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आवास और राशन भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा मुहैया कराया गया। इसके साथ-साथ निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा जनता के मध्य अपनी गहरी पैठ बना चुके हैं और कोई भी गांव जनसंपर्क से अछूता नहीं रख रहे हैं। लहरपुर की जनता यह तय करेगी कि किसको विधायकी का ताज पहनाया जाएगा और किसकी किस्मत चमकने वाली है।