घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली
आलोक कुमार राजपूत ब्लॉक संवादाता असोहा
अ
सोहा उन्नाव असोहा थाना क्षेत्र के सरवन गांव में बीती रात बेखौफ चोरों ने एक घर न को निशाना बनाते हुए डेढ़ च लाख नगदी समेत लाखों के ने जेवरात पार कर दिए, वही सुबह न उठे घरवालों ने घर का सामान – अस्तव्यस्त देख दंग रह र गए, कमरों के ताले टूटे पड़े थे न व घर के अंदर रखी अलमारी र र त ए न टूटी खुली हुई थी जिसमें रखे रुपए व जेवरात गायब थे पीड़ित ने इस मामले को लेकर असोहा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरवन गांव निवासी
बुद्धि लाल पुत्र नन्हा लोधी ने पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि वह परिवार जन साथ घर में सो रहे थे बुधवार जब वह सो कर उठे तो देखा कि कमरों के ताले टूटे पड़े थे व घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है, अलमारी
में रखी नगदी समेत झुमकी, हार, पायल, करधनी, चैन, अँगूठी, कान की बाली, बेसर, व मंगलसूत्र गायब थे, पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की, वहीँ सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की चौकी इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की तहरीर मिल गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना के 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली चोरी की घटना के 48 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं पुलिस लगातार अलग अलग तरीकों से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है लेकिन घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद भी असोहा पुलिस के हाथ खाली ही है।