ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।नगराम थाना क्षेत्र के पालखेड़ा गांव में जादू टोने के शक में सगे चाचा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या के आरोपी तीन भतीजो व एक मौसरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया हैं।हत्यारोपियो की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व लाठी बरामद की।
दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय पर एडीसीपी शंशाक सिंह ने एसीपी राधा रमण सिंह की मौजूदगी में हत्याकांड का खुलासा करते हुये बताया नगराम थाना क्षेत्र के पालखेड़ा गांव में बीते मगंलवार की शाम खेत से भिंडी तोड़कर अपनी बेटियो संग साइकिल से घर लौट रहे किसान सोहनलाल की सगे भतीजो हरीराम,धनीराम,मनीराम ने अपने मौसेरे भाई बब्लू निवासी शेखनखेड़ा मजरा उतरावां थाना निगोहां के साथ मिलकर लाठी से पिटाई के बाद कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी।मृतका की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियो के विरूद्व हत्या की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिये थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमो को लगाया गया था।बुद्ववार को पुलिस टीमो ने हत्यारोपी भतीजो धनीराम,मनीराम,हरीराम व मौसेरे भाई बब्लू को गिरफ्तार कर चारो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व लाठी बरामद की।पुछताछ में हत्यारोपी भतीजो ने बताया जमीनी विवाद को लेकर काफी दिनो से चाचा से रंजिश चल रही थी,नाराज चाचा उसके परिवार पर जादू टोना कराते थे ओर परिवार के सदस्य बीमार रहने लगे थे.जिससे नाराज होकर उन्होने चाचा की हत्या की साजिश रची ओर मगंलवार को खेत से वापस लौटते समय लाठियो से पिटाई के बाद कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।एसीपी राधा रमण सिंह ने बताया गिरफ्तार चारो हत्यारोपियो को गुरूवार को बरामद आलाकत्ल के साथ न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।