Breaking News

परिवहन निगम के 76 बस स्टेशनों की बिल्डिंगों की छतों का होगा कामर्शियल इस्तेमाल

 

लोगों की जेब पर बिना बोझ डाले बढ़ानी होगी परिवहन निगम की आय

 

 

खबर दृष्टिकोण |

 

लखनऊ | उ प्र वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में परिवहन निगम के सभागार कक्ष में सोमवार को समीक्षा का आयोजन किया गया । बैठक में वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीएसआरटीसी के बस अड्डों की छतों का कामर्शियल इस्तेमाल जल्द किया जायेगा। यूपीएसआरटीसी एक कामर्शियल आर्गेनाइजेशन है। इसकी आय बढ़ाने का हर सम्भव प्रयास करना होगा। इसके लिए पूरे प्रदेश में 76 बस स्टेशनों का चिन्हांकन किया जाएगा जिसकी छतों को कामर्शियल प्रयोग हेतु लीज पर परिवहन विभाग देगा। वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि परिवहन निगम के बस अड्डों को ऐसे मॉडल पर तैयार किया जाय, जिससे परिवहन निगम की आय में वृद्धि हो सके। यह भी महत्वपूर्ण हो कि लोगों की जेब पर बिना बोझ डाले ही परिवहन निगम की आय को बढ़ाया जा सके। परिवहन निगम के बस अड्डों के बिल्डिंगों की पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियरों के साथ मिलकर उसका एक व्यापक सर्वेक्षण किया जाय उसके पश्चात ही आवश्यकतानुसार आधुनिकतम तकनीक का प्रयोग करते हुए कामर्शियल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जायेगा। बस अड्डों पर संचालित और बनने वाले टायलेट की स्थिति बेहतर होनी चाहिए। मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट की तर्ज पर यूपी परिवहन निगम के बस अड्डों को भी विकसित किया जायेगा। परिवहन निगम के अधिकारी जल्द से जल्द एक मास्टर प्लान तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे कि जल्द से जल्द इन बस अड्डों का कामर्शियल प्रयोग किया जा सके। इस अवसर पर परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह, विशेष सचिव केपी सिंह, प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, अपर प्रबंध निदेशक प्रणता ऐश्वर्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!