मोहनलालगंज।बिजलीकर्मियो व अभियन्ताओ की बीते कई दिनो से चल रही साकेंतिक हड़ताल रविवार को बिजली मंत्री ए के शर्मा से हुयी सफल वार्ता के बाद समाप्त हो गयी,जिसके बाद मोहनलालगंज क्षेत्र के मोहनलालगंज न्यू व ओल्ड,निगोहां,पुरनपुर,निगोहां,समेसी,अमेठी,गोसाईगंज विद्युत सब स्टेशनो पर अभियन्ता व बिजलीकर्मियों ने पहुंचकर अपना काम सभांलने के साथ ठप्प पड़े फीडरो को चालू कर अपने अपने क्षेत्रो में बिजली की सप्लाई चालू कराई तो उपभोक्ताओ ने राहत की सांस ली।वही लाइनो में आयी खराबी से जिस भी क्षेत्र में आपूर्ति बाधित रही उन्हे ठीक करने के लिये भी देर रात तक बिजलीकर्मी जुटे रहें।



