Breaking News

आलू की फसल को झुलसा रोग व पाले से करे बचाव: अरुण

रायबरेली – मौसम मे नमी एवं ठण्ड बनी रहने के कारण आलू के फसल मे झुलसा रोग होने की संभावना रहती है ऐसे मे फसल के बचाव के लिए फफूंद नाशक मैंकोजेब 75 प्रतिशत, 2-2.5 किग्रा प्रति हेक्टेयर की दर से 400-500 ली0 पानी मे मिलाकर रोग लगाने से पहले छिड़काव करें। जिला कृषि रक्षा अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि फसल मे झुलसा लग जाने की दशा मे 500 ग्राम कार्बेण्डाजिम 50 प्रतिशत, 02 किग्रा मैंकोजेब 75 प्रतिशत प्रति हे0 की दर से प्रयोग करें।पाले से बचाव के लिए फसलों की हल्की सिंचाई करे, तथा धान के पुवाल (पराली), गन्ने की पत्ती से पलवार (मल्चिंग) कर फसलों को पाले से बचाया जा सकता है।

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!