Breaking News

ट्रेनरों को ईवीएम संचालन का दिया गया प्रशिक्षण

रायबरेली – विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए समस्त मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में समस्त आरक्षित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अब तक अनुपस्थित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 वैभव त्रिपाठी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेन्द्र कनौजिया तथा उनके सहायोगी समाज कल्याण विभाग के कनिष्ठ सहायक राजकरन ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो कों प्रशिक्षण कराया गया। जो भी दायित्व निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया है उसे भली-भांति सम्पन्न कराये। आरक्षित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये गये प्रशिक्षण को बार-बार लेने में किसी भी प्रकार को कोताही न बरते। सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी चुनावी प्रक्रिया को भली-भांति जान लें जिससे मतदेय स्थल पर की जा रही पूरी प्रक्रिया का अवलोकन कर सकें। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट के परिचालन, कनेक्शन, माकपोल आदि को भली-भांति सीख लें, जिससे मतदान दिवस पर किसी भी समस्या का तत्काल निराकरण कर सकें।मतदान के दिन/मतदान के पूर्व/मतदान के बाद क्या करना है इसे भली-भांति जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट जान लें। अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन होना भी देख लें। इसके आलावा वल्नरेबिल व संवेदनशीलता को भी देख लें तथा इसमें कमी लाने का भी प्रयास किया जाये। मतदान केन्द्रों पर सभी मूल-भूत सुविधाएं बिजली-पानी, शौचालय, रैम्प आदि पूरी तरह से दुरूस्त रखवायें। पोलिंग पार्टी के प्रस्थान के समय दी जाने वाली साम्रगी ईवीएम-वीवीपैट आदि का भी ध्यान रखना भी जरूरी है। मतदान दिवस पर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने पोलिंग स्टेशन का भ्रमण करें तथा मतदान के दिन समय-समय पर दी जाने वाले सूचनाओं को भी दें। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी भी दी गई। मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तार पर विस्तार से चर्चा की। ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट को सील करने की प्रक्रिया को समझाया तथा पीठासीन की डायरी, मतदान अभिकर्ता के फार्म, मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर आदि पर भी विस्तार से चर्चा की ।प्रशिक्षण के दौरान 50 में से 14 आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 में से 6 आरक्षित मास्टर ट्रेनर अनपुस्थित रहे। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चैरसिया, जिला सूचना कार्यालय के बड़े लाल यादव सहित आरक्षित सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट/मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!