खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से यातायात उप निरीक्षक चोटिल हो गया। वही पीडित ने इलाज कराने के दो माह बाद गाड़ी नम्बर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मूलरूप से ग्राम पोस्ट हिलवाड़ी तहसील थाना बड़ौत जनपद बागपत के रहने वाले गजेन्द्र पुत्र जय कुमार शर्मा ने बताया कि वह पुलिस विभाग यातायात में उप निरीक्षक के पद पर यातायात पुलिस लाइन में तैनात है। वह बीते 28 मई सुबह करीब नौ बजे कृृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित पकरी पुल के पास उनकी सरकारी बाइक नम्बर यूपी 32 बीजी 2980 को विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन चालक गाड़ी संख्या यूपी 32 ई जी 3189 ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे और सरकारी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी। उन्होंने पैर की प्लासिटक सर्जरी यर्थाय अस्पताल ग्रेटर नोयडा परी चौक में कराने के दो माह बाद स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर गाड़ी नम्बर के आधार पर वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
