खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता
बाराबंकी। जनपद के कुर्सी क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पुराने टायर से आयल बनाने वाली फैक्ट्री में आयल पाइप फटने से भीषण आग लग गयी। सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों का सामान स्वाहा हो गया।
कुर्सी थाना अंतर्गत औधौगिक क्षेत्र उमरा में एक फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आज बुधवार सुबह चार बजे भोर में औधौगिक क्षेत्र के सिद्धि विनायक इंटरप्राइजेज कंपनी में आग लग गई। पुराने टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग की लपटों ने देखते ही देखे रौद्र रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में पुराने टायर से तेल तैयार किया जाता था। जिसका इस्तेमाल सड़क निर्माण के कामों में होता था। आग लगने की सूचना पर स्थानीय चौकी उमरा प्रभारी सुरेश गुप्ता व कुर्सी थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुँचे। भीषण आग पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन अग्निशमन की गाड़ियां भी पहुँची, लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। सूत्रों की माने तो फैक्ट्री में काम कर रहे सारे कर्मचारी सुरक्षित हैं।