बहराइच, । सिटकहना गांव निवासी एक आरोपित इमाम ने शादी का झांसा देकर मुंबई की युवती से दुष्कर्म किया था। उसे महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे लेकर चली गई है। कोतवाली देहात के ग्राम सिटकहना जोत केशव निवासी सरफराज अब्दुल मुबीन महाराष्ट्र में रहते थे। वह पाल्हर जिले के पेल्हार पवई थाना क्षेत्र के एक मस्जिद में इमाम थे।आरोप है कि तीन माह पूर्व उन्होंनें एक युवती को शादी का झांसा दिया था। इसके बाद उनके साथ दुष्कर्म किया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मंगलवार को सर्विलांस की मदद से टीम खंगालते हुए यहां पहुंची। मुंबई पुलिस की एपीआई बीटी घनदाट, सिपाही ननद कुमार चेंमटे ने प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह से संपर्क साधा। कोतवाली देहात के एसआई यतींद्र सिंह व सिपाही चंद्रभूषण को साथ लेकर बुधवार की सुबह दबिश दी। इमाम सरफराज को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस साथ लेकर चली गई है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …