मोहनलालगंज। प्राथमिक विद्यालय अर्जुनगंज समेत कई विद्यालयों में बच्चों को समाजसेवी विनोद कुमार , सतीश यादव, संजय यादव, तथा कुलदीप रावत ने प्राथमिक विद्यालयो के बच्चों को अंग्रेजी मैथ व हिंदी की आल इन वन पुस्तक के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलाई में पहनने के लिए हैंड बैंड का वितरण किया। विद्यालय की शिक्षकों ने बंच्चो को पंतिवार खड़ा कर सामग्री बटवाई। साथ ही सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए लोगो को तिरंगा देकर अभियान में शामिल होने को कहा।
