मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील के शिव मंदिर में चैत्र नवरात्री के प्रथम दिन आयोजित अंखड रामचरित मानस पाठ का गुरूवार को हवन पूजन कर समापन हुआ,जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन बुधवार को मोहनलालगंज तहसील परिसर में बने शिव मंदिर में अखंड रामचरित मानस पाठ बिठाया गया था,गुरूवार को पाठ के समापन पर एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य व तहसीलदार आनन्द तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन- पूजन किया,जिसके बाद कर्मचारियों समेत अधिवक्ताओ को प्रसाद का वितरण किया गया।इस मौके पर नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला,पूर्व अध्यक्ष केपी सिहं,महांत्री रामलखन,अजय गौतम समेत काफी संख्या में कर्मचारी व अधिवक्ता मौजूद रहें।
