सीतापुर, । रामकोट कस्बे में शनिवार को जमीन को लेकर विवाद में दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने फायर कर दिया, जिससे दूसरे पक्ष का युवक जख्मी हो गया। घायल को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। मामले में चार आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।वादी सुशील कुमार पुत्र राजकुमार मिश्र ने थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया गया कि व्यापार मंडल रामकोट के अध्यक्ष प्रेम शंकर गुप्ता गुड्डू से सहन की जमीन को लेकर पुराना विवाद है। शनिवार की सुबह उसका भाई उत्तम कुमार घर के बाहर बैठा था। तभी प्रेम शंकर गुप्ता गुड्डू, दिलीप गुप्ता, रजनीश गुप्ता, हिमांशू आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर प्रेम शंकर गुप्ता व दिलीप गुप्ता ने अवैध तमंचे से फायर कर दिया। इससे उत्तम कुमार के पेट में गोली लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना के बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया जमीन को लेकर विवाद में फायरिंग की घटना हुई है। जिसमें एक युवक उत्तम घायल हुआ है। चारों आरोपितों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपित रजनीश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।उत्तम कुमार के पिता राजकुमार मिश्र व प्रेमशंकर गुप्ता गुड्डू का घर आमने सामने है। बीच में खड़ंजा निकला है। खड़ंजा और राजकुमार मिश्र के घर के बीच की जगह पर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा करते हैं। इस जगह पर कूड़ा डाला जाता है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह कूड़ा डालने को लेकर ही दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …