मोहनलालगंज लखनऊ
निगोहां के मदापुर गांव में एक रेलवे कर्मचारी का खाली पड़े मकान के समाने की जमीन पर कानपुर से आए एक दबंग ने जबरन जमीन पर कब्जाकर उसमे शौचालय बना दिया। जब कर्मचारी गांव पहुंचा तो देखकर दंग रह गया। जिसके बाद पीड़ित ने अपनी बची जमीन पर बाउंड्री बनाई तो दबंग ने अपने परिवारीजन और साथियों के साथ मिलकर दीवार गिरा दी। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस व डीएम लखनऊ, एसडीएम मोहनलालगंज के साथ पुलिस के आला अधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार
लगाई है मदापुर गांव निवासी रेलवे कर्मचारी नागेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहते थे। नागेंद्र ने बताया कि उनका पुस्तैनी मकान मदापुर गांव में था जब वह रिटायर्ड होकर गांव पहुंचा तो देखा कि कानपुर निवासी दबंग रामऔतार जबरन उनके मकान के गेट के सामने ही शौचालय बनाकर मकान का रास्ता ही बंद कर दिया, जिसके बाद
पीड़ित ने अपनी बची जमीन पर बाउंड्री बनाई तो दबंग रामऔतार ने अपने बेटे धर्मेद्र पवन और परिवार के अन्य लोगो के साथ मिलकर कर्मचारी की दीवार गिरा दिया जब नागेंद्र ने इसका विरोध किया तो दबंग अपने परिवारीजनों के साथ मिलकर मारपीट पर आमादा हो गया और जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस समेत उच्चाधिकारियों से की है ।
