Breaking News

प्रापर्टी हथियाने के लिए एनटीपीसी के रिटायर्ड अधिकारी की हुई थी हत्या

वाराणसी। एनटीपीसी के रिटायर्ड अधिकारी मार्तंड शाही हत्याकांड में पुलिस ने आठ आरोपितों के खिलाफ 94 पन्नों का आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया है। करोड़ों रुपये की प्रापर्टी हथियाने के लिए छावनी क्षेत्र स्थित बुद्ध विहार मार्ग निवासी मार्तंड शाही की हत्या की गई थी। इस मामले में आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने क लिए पुलिस को 1345 पन्नों के काल डिटेल रिकार्ड का विश्लेषण करना पड़ा। इसके साथ 63 गवाहों से पूछताछ हुई व 13 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए। पुलिस के लिए सीसीटीवी फुटेज वरदान साबित हुई, क्योंकि वह बुद्ध विहार मार्ग स्थित आवास से निकले तो पुलिस आयुक्त कार्यालय के रास्ते निकले। ऐसे में पुलिस आयुक्त ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज को देखा। इसके बाद पास के मंदिर के सीसीटीवी फुटेज को। दोनों स्थानों पर मिले सीसीटीवी फुटेज के कमिश्नरेट पुलिस आरोपितों तक पहुंच गई।मार्तंड शाही पत्नी की मौत के बाद अकेले ही रहते थे। उनके बेटे अमित शाही गाजियाबाद में नौकरी करते हैं। उनके अकेले रहने के कारण ककरमत्ता क्षेत्र के जानकी नगर स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में रहने वाले राजेश कुमार चौहान व उसकी पत्नी कंचन सिंह चौहान ने उनसे मेलजोल बढ़ाया। दोनों मूल रूप से गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के असवार के रहने वाले हैं। उन्होंने मार्तंड शाही की हत्या कर उनका मकान कब्जा करने की साजिश गोरखपुर के सेमरा चिलुआताल के बृजेश यादव, रमेश यादव, जौनपुर के पोखरा के दिनेश कुमार सिंह, गोरखपुर के सुभाष चंद्र बोस नगर के सुबोध कुमार द्विवेदी व भोजूबीर के निगमेंद्र सिंह सिसोदिया व भरलाई शिवपुर के राजेश कुमार के साथ रची।मार्तंड के बेटे अमित शाही ने बताया कि उसकी उनके पिता से आखिरी बार बात चार अगस्त 2021 को हुई थी। छह अगस्त को कानपुर में रहने वाले उनके बहनोई ऋषि त्रिपाठी से उसके पिता ने कहा था कि वह सात अगस्त को कानपुर आएंगे। आठ अगस्त को ऋषि ने अमित को बताया कि उनके पिता का शव नौबस्ता थाना क्षेत्र में मिला है। 10 अगस्त को उन्हें पड़ासियों से सूचना मिली कि उसके मकान से सारा सामान चोरी हो गया है। इसे लेकर 112 नंबर पर काल करने पर पुलिस से पता लगा कि उनके मकान पर राजेश कुमार चौहान ने कब्जा कर लिया है। इसके बाद उन्हें समझ में आ गया कि सुनियोजित तरीके से उनके पिता का वाराणसी में अपहरण कर कानपुर में उनकी हत्या करने के बाद शव फेंका गया है। घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने घटना के सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और रिकार्ड समय में सभी के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!