दैनिक दृष्टिकोण
संवादाता पुरवा उन्नाव
पुरवा,उन्नाव, जैसाकि संस्था नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान द्वारा चलाई जा रही मुहिम दहेज प्रथा का अंत कब आखिर कबतक दहेज के नामपर बेटियां फांसी पर लटक कर अपनी जान देती रहे गी एवं जिन्दा जलाई जायगीं आखिर कब थमेगा यह अत्याचार कब लोग अपनी सोच बदलेगें कि बहू को कब बेटी का दर्जा देगें जिससे परिवार बढ़ता है अपनी खुद की बेटी से नही जिसदिन समाज बहू को बेटी का दर्जा देदेगा सायद बेटियां दहेज की बलबेदी पर चढ़ने से बचजांय इसके अलावा हम बूढ़ों की सेवा करें, कभी हम भी बूढ़े होंगे की इसी भावना से संस्था के संस्थापक/ अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने नवरात्रि के आज अंतिम दिवस के पावन अवसर पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एक विशेष अपील जनमानस से की है कि हम सभी लोग अपनी आराध्य देवी जगत जननी मां जगदंबे की पूजा अर्चना मां शक्ति के रूप में मंदिरों में जाकर तो करें।लेकिन घर में बैठी जन्म देने वाली मां को भी खुश रखें । वही पाल ने बताया कि मुहिम के तहत क्षेत्र में जाने पर पता चलता है कि समाज के बहुत सारे युवक बहुएं अपनी सास और माता पिता की सेवा नहीं कर रही हैं
उन्हें प्रताड़ित करती हैं उनकी देखभाल नहीं करती हैं और ऐसी माताएं घुट घुट कर के अपना जीवन यापन कर रही हैं
इस नवरात्रि के पावन अवसर पर संस्था अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने जनमानस से अपील की है कि यदि वह सारे लोग जो अपने माता-पिता की सेवा नहीं करते हैं यदि सभी लोग अपने मां और पिता तथा बूढ़े बुजुर्गोंकी सेवा एवम देखभाल करें तो जन्म देने वाली साक्षात देवी मां यदि प्रसन्न हो जाती है
तो मंदिर में बैठी हुई मां जगदंबे निश्चित रूप से अपने आप प्रसन्न हो जाएंगी।