Breaking News

एसएसबी जवान समेत चार नकलची ग‍िरफ्तार

लखनऊ, दारोगा भर्ती परीक्षा में जानकीपुरम एक्सटेंशन स्थित कोस्मो फाउंडेशन परीक्षा केंद्र से एसएसबी जवान दिनेश चंद्र जाट (सिपाही) समेत चार नकलचियों को एसीपी अलीगंज अली अब्बास ने अपनी टीम के साथ धर दबोचा। पुलिस टीम ने एसएसबी जवान के पास से एक एंड्रायड मोबाइल और कक्ष में बैठे दूसरे अभ्यर्थी अमित कुमार के पास से ब्लूटूथ बरामद किया है।पुलिस टीम ने दिनेश और अमित कुमार के सहयोगी राहुल राठी और सौरभ चौधरी को भी पकड़ लिया है। राहुल राठी, सौरभ चौधरी दोनों दिनेश चंद्र जाट व अमित कुमार से फोन पर संपर्क में थे और नकल करा रहे थे। पकड़े गए चारो आरोपित अलीगढ़ के रहने वाले हैं। एसएसबी जवान दिनेश चंद्र की तैनाती दिल्ली में है। पुलिस टीम पकड़े गए चारों आरोपितों से पूछताछ कर रही है। शहर में 14 केंद्रों पर पहले चरण की परीक्षा शुक्रवार से तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। दिनेश चंद्र जाट और अमित कुमार सुबह नौ से 11 बजे की पाली में परीक्षा दे रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा दारोगा नागरिक पुलिस महिला-पुरुष प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था। परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में है।इंस्पेक्टर जानकीपुरम कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि एसएसबी जवान दिनेश चंद्र जाट जंगल बूट (जूता) पहनकर परीक्षा देने गया था। उसने मोबाइल जूते में रखा था। उसके जरिए वह अपने साथियों के संपर्क में था। उसके साथी भी दारोगा भर्ती परीक्षा देे रहे थे, लेकिन उनकी पाली दूसरी थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि चारों से पूछताछ की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!