आजमगढ़, । जिला पुलिस के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण घटना थी लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को समझौता कराकर रवाना कर दिया। दरअसल एक मनबढ़ युवक ने युवती की मांग में सिंदूर डाल दिया और मौके से फरार भी हो गया। युवती की ओर से शिकायत की गई तो पुलिस ने पहल करते हुए आरोपित को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इसके बाद पुलिस की ओर से सुलह समझौते का दौर चला और आरोपित को संबंधित धाराओं में पाबंद करने की जगह पुलिस ने सुलह कराकर रवाना कर दिया। पुलिस के अनुसार एक युवती ने जबरदस्ती सिंदूर मांग में लगाने का युवक पर आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद युवक को पकड़ लिया। इस बाबत दोनों पक्षों में देर शाम तक सुलह समझौते की बात चलती रही।इस बाबत पुलिस ने बताया कि घोसी कोतवाली के जमुवारी गांव की युवती ने जीयनपुर कोतवाली के नरहन खास गांव के युवक पर बुलाकर जबरदस्ती सिंदूर माथे पर लगाने का आरोप लगाया। युवक युवती की मांग में सिंदूर लगाने के बाद मौके से भाग भी गया। इसके बाद परेशान युवती की सूचना पर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया।इस बाबत दोनों परिवार के लोगों को पुलिस की ओर से सूचना दी गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे और सुलह समझौते की काफी देर तक बात होती रही लेकिन दोनों पक्षों में कोई बात नहीं बन पाई।युवती ने बताया कि नरहन गांव के युवक ने मुझे टेलीफोन करके अजमतगढ़ बाजार में रविवार को बुलाया और जबरिया सिंदूर लगा दिया। इसके बाद सिंदूर लगाने के बाद मौके से फरार हो गया। इस संबंध में जीयनपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर यादव ने बताया कि युवती जमुवारी कोतवाली घोसी की रहने वाली है। युवक का इसी गांव में मौसी का घर है, जहां उसका अक्सर आना- जाना था। दोनों में कुछ दिनों से संबंध चल रहा था।दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। आपसी सुलह से मामला हल हो गया तो ठीक अन्यथा मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …