आलमबाग |
कृष्णा नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर एक शातिर मोबाईल चोर को गिरफ्तार किया है | शातिर के पास पुलिस को चोरी की गई चार मोबाईल फोन बरामद हुआ है | पुलिस ने दर्ज मोबाईल चोरी के मुकदमे में कार्यवाई कर शातिर को जेल भेज दिया है |
कोतवाली प्रभारी कृष्णा नगर आलोक राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अजंता टॉवर के पास से एक शातिर मोबाईल चोर को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से विभिन्न कम्पनियो की चोरी की गई चार मोबाईल फोन बरामद हुआ है जोकि बाराबिरवा व आलमबाग क्षेत्र से चोरी किया गया है | पुलिस की पूछताछ में शातिर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कबूल किया है वह बारावीरवा क्षेत्र में सो रहे मजदूरों व बसों में चढ़ने वाले लोगो का मोबाईल फोन चोरी कर राह चलते लोगो को बेच डालता था और अपने शौक को पूरा करता था | शातिर ने अपना परिचय मोहित बाजपेई उर्फ सोहन पुत्र तेज शंकर बाजपेई निवासी 555 ग/ 137 सुभाष नगर थाना कृष्णा नगर लखनऊ के रूप में दिया है | शातिर पर मोबाईल चोरी के दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
