Breaking News

समाजसेवियों ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल एवं मास्क

राजेश कुमार मिश्रा

 

लखनऊ। सोमवार को वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष गुप्ता व रजनीकांत गुप्ता द्वारा गरीबों एवं असहायों को क्षेत्र स्थित लक्ष्मी राइस मिल मालिक के सहयोग से कम्बल एवं मास्क का वितरण किया गया । समाजसेवियों के हाथों ग्राम सभा के हरिश्चंद्र , वीरेन्द्र, रामपाल, मनोहर , जुगई सहित एक सौ से अधिक जरूरतमंद कम्बल पाकर गदगद हो गए सोमवार को नगराम क्षेत्र के छतौनी ग्राम सभा में समाजसेवी सुभाष गुप्ता अपने आवास पर शुभम गुप्ता के साथ मिलकर सौ से अधिक जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया । श्री गुप्ता ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है हर वर्ग के धनाढ्य लोगों को गरीब जनता की सेवा करने के लिए आगे आने की जरूरत है कड़ाके की ठंड से किसी की मौत न हो इसके लिए गरीबों को कंबल वितरित किया जाना अति आवश्यक है । पीड़ितों की मदद किया हूं , सदैव करता रहूंगा आज के परिवेश में भावना से समाज के उत्थान और विकास में सहयोग करने की जरूरत है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश गरीब तबके के लोग निवास करते हैं । सैकड़ों गरीबों को कंबल वितरित करते हुए समाजसेवी ने अंतिम सांस तक पीड़ितों की मदद करने का संकल्प लिया । इस दौरान शुभम गुप्ता ने बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सैकड़ों लोगों को मास्क वितरित किया । कमल वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी सुभाष गुप्ता , रजनीकान्त गुप्ता , शुभम गुप्ता , नीरज त्रिवेदी सहित अन्नू शुक्ला , दिवाकर , वीरेन्द्र , कन्हैया लाल , कृपाशंकर , दुखीराम , रामसागर , जितेंद्र कुमार , जगतपाल , बृजेश वर्मा , प्रमोद कुमार सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे ।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!