प्रतापगढ़ , । प्रतापगढ़ जनपद में जहां अपराध नहीं कम हो रहा है, वहीं कुछ पुलिसकर्मियों की हरकत भी महकमे को दागदार साबित करने के लिए काफी है। ऐसा ही एक मामला पट्टी कोतवाली इलाके में नजर आया। दीपावली पर्व पर सजी पटाखा की दुकानों से पुलिसकर्मियों ने अवैध वसूली की। पटाखा दुकानदारों से दो सिपाहियों द्वारा वसूली का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वारयल हुआ। इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपित दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। प्रतापगढ़ एसपी की इस कार्रवाई से दागी पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा है।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नारंगपुर बाजार में पटाखा दुकानदारों से पैसा लेते हुए दो सिपाहियों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी सतपाल अंतिल ने आरोपित सिपाही नीरज यादव व सौरभ सिंह को निलंबित कर दिया है। एसपी ने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को सौंपी है। पटाखा दुकानदारों का आरोप है की परमीशन होने के बावजूद भी पट्टी पुलिस के सिपाहियों द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है और अवैध वसूली की जाती है मजबूर दुकानदार सिपाहियों को सुविधा शुल्क देने के लिए वादे होते हैं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल ने बताया कि दुकानदारों से वसूली करने के आरोपित दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है।