Breaking News

टैंकर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

 

हाथरस, । कोतवाली सासनी चौराहे पर शुक्रवार की शाम को अनियंत्रित टैंकर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया है।इगलास निवासी 28 वर्षीय बबलू अपनी पत्नी आरती व ढाई साल के पुत्र के साथ हाथरस से गांव वापस लौट रहे थे। अनियंत्रित टैंकर की टक्कर से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रुप से घायल पत्नी को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल भेज दिया। गांव अजरोई निवासी भाई-वहन शिवाजी व अनुज भी घायल हो गए। कई लोग हादसे में मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्होंने अपना उपचार निजी अस्पताल में कराया। चालक मौके पर टैंकर छोड़कर फरार हो गया।

About Author@kd

Check Also

गोला खेल महोत्सव के दसवें दिन शतरंज, ताइक्वांडो, बैडमिंटन व फुटबॉल प्रतियोगिताओं की धूम

    खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा   गोला (खीरी)। स्वच्छ भारत-नगरीय मिशन के तहत नगर …

error: Content is protected !!