Breaking News

कहीं पटाखों का विवाद तो कहीं टकराव, 

महिला सहित दो की मौत

 

बिजनौर, । दीपावली पर बिजनौर जिले में अलग अलग घटनाओं में हुए टकराव के बाद एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। नगीना में बच्चों द्वारा पटाखे छुड़ाने को लेकर मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के करीब 8 लोग घायल हो गए। घायलों का नगीना सीएचसी पर उपचार कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में दयावती, चंद्रपाल व गौरव को रेफर कर दिया गया। मेरठ में उपचार के दौरान दयावती 46 वर्ष की मौत हो गई।दीपावली की रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम हसनअलीपुर भोगन में बच्चों द्वारा आपस में पटाखे छुडाने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई जिसके बाद एक पक्ष के चन्द्रपाल पुत्र बलवीर, बहादुर, कुंवरपाल, ओमवीर व दूसरे पक्ष के चेतराम पुत्र भगवाना, गौरव, अजवीर, दिलीप के बीच खूब लाठी डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों करीब 8 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों द्वारा सीएचसी लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में दयावती पत्नी चंद्रपाल, चंद्रपाल व गौरव पुत्र चेतराम को बिजनौर रेफर कर दिया गया।बिजनौर से दयावती को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां मेरठ में उपचार के दौरान दयावती 46 वर्ष की मौत हो गई। थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि दोनो पक्षों की तहरीर के आधार पर थाना नगीना पर एनसीआर पंजीकृत की गयी है। दयावती पत्‍नी चन्द्रपाल की मेरठ में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।वहीं बिजनौर के रायपुर सादात में दीपावली की शाम आतिशबाजी करने से बच्चों को मना करने पर एक ही समुदाय के दो परिवारों में जमकर लाठी-डंडे चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के ग्राम टांडामाईदास में रविदास मंदिर के निकट गुरुवार की शाम को दलित समाज के कुछ बच्चे आतिशबाजी कर रहे थे। पास ही कुछ दूरी पर रूपचंद पुत्र किशन सिंह उम्र करीब 50 वर्ष खड़ा था। बच्चे मजाक में रूपचंद की ओर जलाकर पटाखे फेंक रहे थे। रूपचंद ने बच्चों को डांट फटकार दिया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!