Breaking News

रेल टिकटों का अवैध कारोबारी पकड़ा गया

गाजीपुर। औड़िहार रेलवे स्टेशन के विशेष रेलवे सुरक्षा दल और आरपीएफ के संयुक्त अभियान में रेल टिकटों का अवैध कारोबारी पुनीत उर्फ गोलू राय निवासी भांवरकोल वीरपुर कस्बा को गुरुवार की शाम हत्थे चढ़ गया। आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने शुक्रवार को उसे औड़िहार में पत्रकारों के समक्ष पेश किया। उसके पास से नकद रुपये, लैपटाप, प्रिंटर और अवैध टिकट भी बरामद हुए।भांवरकोल थाना के वीरपुर कस्बा स्थित विकास कम्युनिकेशन सहज जन सेवा केंद्र का संचालक पुनीत उर्फ गोलू राय की शिकायत आरपीएफ तक थी। गुरुवार की शाम टीम ने उसके दुकान पर छापेमारी की। वह आइआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आइडी से रेलवे के अवैध ई टिकट बनाने में संलिप्त पाया गया। मौके से कुल 13 ई-टिकट बरामद हुए। इसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये है। दुकान से एक लैपटाप, एक प्रिंटर व एक की बोर्ड, एक माउस, एक मोबाइल व 34 हजार 550 नगद रुपये भी जब्त किए गए। आरोपित ने सामान्य टिकट 300 और तत्काल टिकट को 500 रुपये यात्रियों से अधिक लेकर बेचने की बात स्वीकार की है। निरीक्षक गाजीपुर सिटी उदय राज, निरीक्षक औड़िहार जंक्शन नरेश कुमार मीणा, रेलवे सुरक्षा विशेष बल के हेमंत कुमार मीणा, एएसआई गुलाम वारिस आदि रहे।औड़िहार जंक्शन पर टिकट चेकिंग के दौरान कुछ यात्रियों के टिकट और उनके कार्ड के मिलान को लेकर आशंका हुई। पूछताछ में उन्होंने जहां से टिकट लिए थे वहां का पूरा व्यौरा दे दिया। इसके बाद से आरपीएफ टीम की इस पर नजर थी। इस तरह के और कारोबारियों पर भी टीम की नजर है। माना जा रहा है कि इस तरह के कारोबार में संलिप्त कुछ और लोग जल्द ही सलाखों में होंगे। अब तक कई लोग इस तरह के टिकट के अवैध कारोबार में पकड़े जा चुके हैं।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!