
संवाददाता आनंद गुप्ता
लखनऊ। संवाददाता, लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिण जोन अंतर्गत पारा थाना क्षेत्र के पुरानी काशीराम कॉलोनी में गुरुवार की शाम हुई साफिया की हत्या का खुलासा करते हुए मृतिका के पति यासीन खान और यासीन खान की पहली पत्नी शहर बानो को पारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर पारा ने बताया कि मृतका साथिया उर्फ शिवा उर्फ जारा खान यासीन की दूसरी पत्नी थी और यासीन के उसके पास कुछ पैसे रखे हुए थे जिसे साफिया ने देने से इनकार किया तो तो यासीन का साफिया से विवाद हुआ था। यासीन ने अपनी पहली पत्नी शहर बानो के साथ मिलकर मिल कर साफिया की गला दबाकर हत्या कर उसकी लाश को गद्दे में लपेट कर चारपाई के नीचे रख दिया था। उन्होंने बताया कि हत्या आरोपी मृतका के पति यासीन खान और यासीन खान की पहली पत्नी शहर बानो को आज पुराना पारा कृष्णानगर रोड के पास अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया गया है । आपको बता दें कि मृतिका साफिया उर्फ शिवा उर्फ जारा खान यासीन की दूसरी पत्नी थी और उसके एक बेटी भी है। मृतिका साफिया का पति यासीन और यासीन की पहली पत्नी शहर बानो मूल रूप से नानपारा जिला बहराइच के रहने वाले हैं। यासीन ने गुरुवार की शाम साफिया की अपनी पहली पत्नी की मदद से गला दबाकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था । हालांकि हत्या के बाद पुलिस को शहर बानो पर शक न हो इसलिए शहर बानो हत्या का राज खुलने के बाद मौके वारदात पर भी पहुंची थी शहर बानो से हुई पूछताछ के आधार पर ही यह खुलासा होना बताया जा रहा है कि साफिया की हत्या यासीन ने शहर बानो की मदद से ही की थी।