Breaking News

आइपीएल मैचों पर सट्टे का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

 

बुलंदशहर, । कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम ने एक सोसायटी के क्लब में आइपीएल मैचों पर सट्टा लगाते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे 28 हजार रुपये, 12 मोबाइल फोन, एक एलईडी, एक लैपटाप, हिसाब की नोट बुक आदि बरामद किया गया है। मामले की जांच जारी है।एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात एक सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम ने स्याना रोड स्थित रामा रायल रेजीडेंसी पर छापा मारा। आरोपित दीपक गुप्ता, लोकेश कुमार शर्मा, अंकुर गुप्ता निवासीगण मोहल्ला कृष्णानगर, कोतवाली नगर समेत चार लोगों को आइपीएल मैचों पर सट्टा लगाते गिरफ्तार किया।पकड़े गए लोगों से 28 हजार रुपये, 12 मोबाइल फोन, एक एलईडी, एक लैपटाप, हिसाब की नोट बुक आदि बरामद हुआ। आरोपितों से पूछताछ कर उनका चालान कर दिया है। जांच जारी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात संदीप कुमार सिंह ने बताया कि रामला रायल रेजीडेंसी प्रबंधकों को नोटिस दिया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!