सहारनपुर, । बेखौफ नकाबपोश बदमाश ने शहर की पाश कालोनी चंद्रनगर में एक घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपित ने घर में मौजूद दो महिलाओं के जेवरात उतरवा लिए। आरोपित सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। खास बात यह है कि रामपुर मनिहारन से भाजपा विधायक देवेंद्र निम का आवास भी इसी मकान के सामने है। हालांकि पुलिस मानकर चल रही है कि वारदात में परिवार के किसी जानकार का हाथ है। पुलिस ने इस मामले में नौकरानी से भी पूछताछ की है। नौकरानी के पति से भी पूछताछ की जा रही है।सदर बाजार थानाक्षेत्र की चंद्रनगर कालोनी निवासी अवनीश पसरीचा एक कपड़ा व्यापारी है। उनकी रायवाला मार्केट में कपड़े की दुकान है। अवनीश ने बताया कि वह तो दुकान पर थे। उनके घर पर उनकी पत्नी ममता और एक महिला रिश्तेदार प्रियंका मौजूद थी। दोपहर के समय घर में काम करने वाली एक महिला आई। करीब चार बजे वह काम खत्म करने के बाद चली गई। कामवाली मुख्य गेट को खुला छोड़कर चली गई। इसी दौरान नौकरानी के निकलते ही एक युवक चाकू के साथ घर में दाखिल हुआ। आरोप है कि युवक ने दोनों महिलाओं को चाकू की नोक पर ले लिया और उनसे सोने चांदी के जेवरात उतरवा लिए। हालांकि घर में रखी अलमारी आदि को नहीं खंगाला गया है। अवनीश का कहना है कि उनकी पत्नी और महिला रिश्तेदार लाखों के जेवरात पहने हुए थी। सदर बाजार थाने के एसएसआई मनोज यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अवनीश ने पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी गई। पुलिस की जांच में अभी तक सामने आया है कि नौकरानी से जुड़ा एक युवक घर में दाखिल हुआ है। अब देखना यह है कि इस युवक ने लूटपाट की है या फिर किसी और ने। फिलहाल पुलिस ने नौकरानी के पति को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। फुटेज में युवक के चेहरे का मिलान हो जाता है तो शक सही होगा।चंद्रनगर में एक युवक कपड़ा व्यापारी के घर में घुसा है। उसने लूटपाट की है। जल्द ही इस घटना का राजफाश कर दिया जाएगा। एक युवक को हिरासत में भी ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
