Breaking News

दीवार में सिर मारकर पत्नी की हत्या, फरार हुआ पति

 

 

बुलंदशहर, । चोला क्षेत्र के गांव खानपुर में पति ने पत्नी का सिर दीवार में मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित पत्नी का लहूलुहान शव कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगाकर भाग गया।खानपुर निवासी गजेन्द्र अपने परिवार के साथ अलग मकान में रहता है। सोमवार दोपहर खानपुर गांव में पडोसियों ने गजेन्द्र के कमरे से खून बहता देखा। पुलिस कमरे की कुंडी खोलकर अंदर पहुंची तो गजेन्द्र की 42 वर्षीय पत्नी अनीता का लहूलुहान शव जमीन पर पड़ा था। दीवार पर खून के निशान थे। इसी दौरान मृतका के पति को चोला स्टेशन की तरफ जाने और चीखते हुए पत्नी की हत्या करने की बात कुछ लोगों ने सुनी। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। पुलिस ने मायकेवालों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। ग्रामीणों के मुताबिक गजेंद्र निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसका बीस वर्षीय बेटा भी एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। बेटी की एक वर्ष पहले शादी हो चुकी है। घटना के समय घर पर पति-पत्नी ही मौजूद थे।अभी तक की जांच में सामने आया है कि पति ने ही पत्नी की हत्या की है। दीवार पर खून के निशान से स्पष्ट है कि दीवार पर सिर मारकर हत्या की गई है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपित फरार है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!