खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी सेक्टर एफ राम लीला मैदान में श्री रामलीला एवं दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित दस दिवसीय 37वां विशाल दशहरा एवं रामलीला का शुभारम्भ गुरुवार शाम सुन्दर काण्ड एवं गणेश पुजन के साथ हुआ जिसके पश्चात रामलीला की शुरुआत नारद मोह कथा संग हुआ | आज प्रथम दिन मंच से ऋषि नारद का मनोरम दर्शन प्राप्त कर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए | इस दौरान कीर्तन मंडली द्वारा नारद मुनि के मनोरम कथाओ को गायन रूप में प्रस्तुत किया गया | इस अवसर पर कमेटी के महामंत्री आलोक शुक्ला ने बताया कि दस दिनों तक चलने वाली इस रामलीला में प्रत्येक दिन मंच पर प्रभु श्री राम विवाह , सीता हरण लंका दहन जैसी लीलाओ को प्रदर्शित किया जायेगा | रामलीला के दूसरे दिन मंच से राम जन्म कथा , मुनि आगमन और तड़का वध दृश्य को प्रस्तुत किया जायेगा | रामलीला मंचन दौरान कमेटी के समस्त पदाधिकारी अध्यक्ष गोपाल मिश्र एवं कमेटी सदस्य समेत स्थानीय क्षेत्रवासीगण एवं पुलिस बल मौजूद रहे |