मोहनलालगंज, लखनऊ
घर में घुसकर नाबालिक के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते रविवार को कोतवाली क्षेत्र की पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी बताया कि बीते 18 जून को उनकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर में अकेली थी। पति मुंबई में नौकरी करते हैं घर पर कोई नहीं था मेरी नाबालिग पुत्री को घर पर अकेला पाकर भावा खेड़ा गांव निवासी मनीष पुत्र बृजलाल घर में घुस आया और नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने लगा विरोध करने पर गाली गलौज के साथ ही जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था सोमवार की सुबह पुलिस ने आरोपी युवक को पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर नियमानुसार जेल भेज दिया।