Breaking News

कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन से गिरी पत्नी, पति दिल्ली पहुँच गया वापस लौट तो पत्नी की हुई मौत

 

ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

उन्नाव। अंबेडकर नगर जनपद के रहने वाले बीमार दम्पत्ति ट्रेन में सवार होकर दिल्ली दवा लेने जा रहे थे उन्नाव रेलवे स्टेशन से पहले सोनिक रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की रात पत्नी चलती ट्रेन से मौत हो गई। गुरुवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शुक्रवार को पति दिल्ली से वापस लौटा ओर परिजनों के साथ उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

जानकारी के अनुसार जनपद अंबेडकर नगर के थाना बसखारी के ग्राम महमूदपुर निवासी सुखराम अपने 60 वर्षीय पत्नी विधिया के साथ कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली दवा लेने जा रहा था। बुधवार की भोर पहर कोच के गेट पर बैठ गई। विधिया को नींद लग गई और वह सोनिक रेलवे स्टेशन के पास गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गयी। गुरुवार की सुबह अजगैन थाना पुलिस और जीआरपी ने महिला के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा और शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कोई जानकारी नही हो सकी। शुक्रवार को पति परिजनों के साथ उन्नाव के मोचरी हाउस पहुंचा जहां उन्होंने महिला की शिनाख्त की है। साथ में पहुंचे अंबेश कुमार ने बताया कि पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी इसको लेकर वह पत्नी के साथ दिल्ली दवा लेने के लिए निकला था पत्नी जब गिर गई तो उसे कानपुर सेंट्रल पर पता चला लेकिन वह कुछ कर नहीं सका और सीधे दिल्ली पहुंच गया वापस दूसरी ट्रेन से आकर घटना की जानकारी बताई जिसके बाद वह परिवार के साथ पहुँचे। उधर पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद महिला के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!