रायबरेली – जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने निर्देश दिये है कि प्रदेश सरकार द्वारा जनपद स्तरीय अप्रेंटिसशिप मेलों का आयोजन करने के निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में जनपद में जनपद स्तरीय अप्रेटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संस्थाओं द्वारा छात्र-छात्राओं को अप्रेंटिसशिप महत्व बताने के साथ ही औद्योगिक/अधिष्ठानों में रोजगार से जुड़े व्यावसायिक प्रशिक्षण के उद्देश्य से उनका अधिक से अधिक पंजीकरण कराकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करे। सरकार का उद्देश्य है कि अप्रेंटिसशिप के दौरान कम से कम प्रतिमाह कम से कम 7 हजार का भुगतान, अर्जित कौशलों से ज्ञान व आत्मविश्वास के साथ ही रोजगार परक आधुनिक कौशलों को सीखने उनको दक्ष करने में आगे आये। इसके अलावा सरकार की सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जाए।शासन व प्रशासन के निर्देशानुसार जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में जनपद स्तरीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। मेले में दर्जनों प्रतिष्ठानों ने प्रभिाग करके सौकड़ों छात्र-छात्राओं का अप्रेंटिस के लिए पंजीकृत किया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अदिति सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ को कौशल विकास मे प्रशिक्षित कर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। जिसमें अप्रेटिसशिप के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर व रोजगार देकर आगे बढ़ाया जा सकता है। जिसमें जनपद के औद्योगिक प्रतिष्ठान आगे आकर उन्हें अप्रेंटिस के लिए पंजीकृत कर रोजगार देने मे आगे आये। सरकार सबको हुनर और सबको काम पर जोर दे रही है। कौशल विकास बेहतर तरीके से मिशन संचालित हो इसके लिए आईटीआई के दिशा निर्देश मे निजी प्रशिक्षण प्रदाता सेवा दे रहे है।