संवाददाता फतेपुर चौरासी। खबर दृष्टिकोण।
फतेहपुर चौरासी उन्नाव। एक नव दंपति परिवार के मुखिया का सड़क दुर्घटना के 6 दिन बाद इलाज के दौरान मौत l मनोज पाल पुत्र गंगाधर निवासी ग्राम दारापुर विकासखंड फतेहपुर 84 का पतेली पुल के आगे रामदीन खेड़ा गांव के पास अपनी बाइक जिसका नंबर Up 35 af 7258 से जा रहा था एक अज्ञात वाहन ने दिनांक 14/6/2023 को समय लगभग 7:30 पर भयंकर टक्कर मार दी जिससे मनोज पाल वहीं पर गिर कर लहूलुहान हो गया लोगों द्वारा तत्काल उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया उसके बाद उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया जहां पर आज दिनांक 20/6/2023 को लगभग 3:00 बजे इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया आपको बताते चलें मनोज पाल पुत्र गंगाधर की एक 24 वर्षीय पत्नी संगीता है तथा एक 6 वर्षीय लड़का सूर्यांश है इन लोगों के खाने-पीने व भरण पोषण की पूरी जिम्मेदारी मनोज पाल की थी परंतु भगवान ने इस हादसे के साथ एक बच्चे का पिता तथा एक पत्नी का सुहाग सदा के लिए उजाड़ दिया अब इस परिवार का भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है मनोज पाल की मौत के बाद उनके परिवारी जनों का हाल बहुत बुरा हैl
