आलमबाग।
आलमबाग तालकटोरा रोड व्यापारमंडल के पदाधिकारियों ने नगर निगम द्वारा व्यापारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा व्यापारियों की समस्याओं को दुर करने की मांग को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। वहीं इस दौरान रक्षामंत्री ने जल्द से जल्द व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही है।
तालकटोरा रोड व्यापारमंडल के महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद कनौजिया ने बताया कि तालकटोरा रोड पर स्थित लगभग 325 दुकानें हैं। जिसपर लखनऊ नगर निगम द्वारा अचानक से पलाट के किराए में बढ़ोतरी कर 6
रूपए 25 पैसा व 18 प्रतिशत जीएसटी दर लागू कर लाखों रुपए का बिल जमा करने का नोटिस भेजा दिया है। वर्ष 2017 से पूर्व से निर्धारित किराए को लेना बंद कर दिया। जिस कारण सैकड़ों व्यापारियों पर अचानक से आर्थिक संकट आने से व्यापार जगत में परेशानियों से जूझने को मजबूर हैं। अपनी समास्याओं को लेकर लम्बे समय से नगर विकास मंत्री से लेकर महापौर व नगर आयुक्त तक व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए लगातार प्रयास करते रहे हैं। लेकिन आश्वासन के अलावा कारवाई के नाम पर कुछ नहीं किया गया है। वहीं व्यापारियों में प्रसासन के इस उदासीन रवैए व कोरोना काल में उत्पन्य हुए आर्थिक संकट से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही इस समस्या से व्यापारियों को निदान नहीं मिला तो हम सभी व्यापारी सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।